रानी अधिशाषी अधिकारी के पद का कार्यभार संभालने पर प्रताप सिंह भाटी को दी शुभकामनाएं

प्रेस नोट 25/06/2019
रानी अधिशाषी अधिकारी के पद का कार्यभार संभालने पर प्रताप सिंह भाटी को दी शुभकामनाएं
🙏🙏🙏💐💐💐🙏🙏🙏


रानी। रानी नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पद का कार्यभार संभालने पर रानी निवासियों ने प्रताप सिंह भाटी को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनके कार्य शैली की प्रशंसा की। इस मौके पर गणपत सिंह शक्तावत (क्रय विक्रय सहकारी समिति रानी अध्यक्ष) मीठालाल भाट (पूर्व पार्षद) सुरेश संघवी (पूर्व उपाध्यक्ष) जोधसिंह भाटी, जगदीश वैष्णव बिजोवा, हितेश गुप्ता (पत्रकार ) कमलेश सिंह चुंडावत (राजस्थान दर्शन पत्रिका संपादक) जीवाराम बाघेला आदि उपस्थित थे। सभी ने प्रताप सिंह भाटी को अधिशासी अधिकारी के कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई दी साथ ही आपकी कार्यशैली के बारे में जानकर आपकी प्रशंसा की। आप पूर्व में जैसलमेर वह देवगढ़ मैं भी अपनी सेवा दे चुके हैं और अपनी कार्यशैली के लिए काफी प्रभावित हुए हैं। आपकी कार्यशैली को देखकर रानी नगर पालिका में आपको अधिशाषी अधिकारी का कार्यभार दिया गया है। भाटीजी ने बताया कि विकास के कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी एवं रानी में विकास के कार्य के लिए उचित योजनाओं को लागू किया जाएगा।


राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर
कमलेश सिंह