मिस इंडिया सुमन राव का राजस्थान दर्शन पत्रिका के प्रधान संपादक ने जयपुर में किया स्वागत
मिस इंडिया सुमन राव का राजस्थान दर्शन पत्रिका के प्रधान संपादक ने जयपुर में किया स्वागत
जयपुर। फेमिना मिस इंडिया 2019 की विजेता सुमन राव का जयपुर आने पर राजस्थान दर्शन पत्रिका के प्रधान संपादक जी एस राव के द्वारा स्वागत किया गया। सुमन राव के मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के विजय होने पर राजस्थान दर्शन पत्रिका परिवार द्वारा आप को शुभकामनाएं दी गई साथ ही गुलदस्ता भेंट किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग पलकें बिछाकर मिस इंडिया कांटेस्ट विजेता सुमन राव का इंतजार कर रही थी। राजस्थान की जनता के लिए यह गौरव की बात थी कि राजस्थान की धरती के उदयपुर के आईड़ाना गांव में जन्मी सुमन राम ने मिस इंडिया का ताज जीतकर राजस्थान का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा है । सुमन राव ने अपने बचपन से लेकर मिस इंडिया क्रॉउन जीतने तक के सफर की चर्चा प्रधान संपादक जीएस राव से की साथ की। साथ ही आप ने बताया कि यदि महिलाओं को उचित मौका दिया जाए तो वह अपने माता-पिता का नाम रोशन करती है। इसलिए महिलाओं को आगे लाना चाहिए मैं राव समाज ही नहीं बल्की सर्व समाज के द्वारा मैसेज देना चाहती हूं कि अपनी बेटियों को उचित सम्मान और मान के साथ अपने कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ताकि वह अपने माता- पिता और अपने समाज का नाम रोशन कर सके ।