मेघवाल समाज की वर्षों की मेहनत रंग लाई एकीकरण को लेकर बनी सहमती।

मेघवाल समाज की वर्षों की मेहनत रंग लाई एकीकरण को लेकर बनी सहमती।


चुनाव के द्वारा सदस्यों में से अध्यक्ष को बनाकर ट्रस्ट बनाने पर बनी एक राय।


ढालोप। श्री रघुनाथ पीर आश्रम ढालोप में श्री पोकर लाल परिहार ( पूर्व विधायक) कार्यवाही अध्यक्ष की अध्यक्षता में एकीकरण को लेकर मेघवाल समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री अचलाराम जी मेघवाल पूर्व राज्यमंत्री, मोतीलाल जी सोनल पूर्व डीटीओ एवं मेघवाल समाज के गणमान्य समाज बंधुओं की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व समिति से दोनो ट्रस्ट द्वारा एकीकरण पर सहमति बनी एवं कुछ प्रस्तावों को बैठक में पारित किया गया। जिसको प्रशांत कुमार सेसली ने उद्बोधन कर मेघवाल समाज के सामने रखा। गत दिनों में एक बैठक में मेला एकीकरण व ट्रस्ट को लेकर एक बैठक रखने का विचार लिया गया था। उसी संदर्भ में आज बैठक का विधिवत रूपरेखा बनाकर शुरुआत की गई। श्री रघुनाथ पीरों के दीप प्रज्वलित कर एवं माला के द्वारा बैठक की शुरुआत की गई। सभी ने एकीकरण को लेकर अपने अपने विचार इस सभा में समाज के सम्मुख रखें। सभी ने कहा कि समाज को खंडित न कर व समाज के हित को देखते हुए एकीकरण से ही समाज को फायदा होगा। एकीकरण को लेकर निम्न बिंदुओं पर समाज के सामने चर्चा की गई अंतिम समय में निम्न बिंदुओं पर समाज की सहमति बनी व सभी ने एक स्वर में रघुनाथ पीर की जयघोष के साथ एकीकरण की घोषणा की और निम्न बंधुओं को प्रस्ताव में लिया। सभी ने अपने सहमति व हस्ताक्षर कर प्रस्तावों को समाज में पारित करने का निर्णय लिया। निम्न प्रस्तावों को बैठक में लिया गया
1. पीर साहब को लेकर यह सहमति बनी कि जब तक श्री बालक नाथ जी पीर है तब तक सभी समाज श्री बालक नाथ जी को पीर मानेगी एवं उनका सम्मान करेगी। और कोई अन्य पीर नहीं बनेगा। वह अपनी श्रद्धा अनुसार सभी अपने पीर को मान सकते हैं। लेकिन संपूर्ण राजस्थान के पीर की उपाधि से सिर्फ बालक नाथ जी को ही जाना जाएगा।
2. मेले की तिथि को लेकर यह सहमति बनी कि पूर्व निर्धारित तिथि पर ही मेला भरा जाएगा। जब तक पॉल का निर्माण होकर उद्घाटन नहीं हो जाता।
3. चुनाव को लेकर यह सहमति बनी कि न्यायालय आयुक्त देवस्थान राजस्थान उदयपुर के निर्णय 14.10. 1998 के पारित आदेश के अनुसार एक ट्रस्ट बनाने की सहमति हुई। जिसके अनुसार 360 गांवों के मतदाता सूची सर्व समिति से बनाई जाए। वह चुनाव कराए जाएं चुनाव की तिथि दिसंबर 2019 में तय की जाएगी।
4. चुनाव होने तक कार्यवाही अध्यक्ष श्री पोकरलाल परिहार समस्त कार्यवाही के लिए अधिकृत रहेंगे।और अखिल भारतीय मेघवाल समाज के अध्यक्ष श्री वदाराम बोस सोनाला श्री पोकरलाल परिहार के सहयोग करेगे।
5. बिजोवा का सौताला व नाडोल नारलाई के 12 गांव एवं बाली, सादड़ी, सुमेरपुर, ढोला, जालौर, उदयपुर व सिरोही जिला सहित 11 परगना के लोग उपस्थित होकर आम सहमति बनकर समाज की एकता स्थापित की गई। व उक्त सभी निर्णय लिए गए भविष्य में पूरा समाज एक जाजम पर रहेगा। वह ढालोप धूणी के विभिन्न कार्यक्रम संचालित करेंगे।
6. श्री रघुनाथ पीर आश्रम ट्रस्ट ढालोप के संबंध में कार्यवाहक अध्यक्ष श्री पोकरलाल जी व अखिल मेघवाल समाज के अध्यक्ष श्री वदाराम जी बॉस को सभी कार्यो में सहयोग हेतु निम्न सदस्य को मनोनीत किया जाता है। बाबूलाल मूलाराम जी कोटडी,विजय राम जी बावल, भूराराम रता रामजी सोनल धानदा, चतरा राम जी नेतरा, मेघाराम जेठा जी मोकरसा धनला, प्रशांत मेघवाल सेसली, हरीश स्वरूप जी देवपाल दादाई, भगाराम जी दहिया सिंदरली, पन्नालाल मुलाजी आगरा देवली पाबूजी, जस्सा राम जी भाटी बड़ा वास सादडी, हीरालाल उमा जी कुन्देरसा ढालोप, मदन लाल जी डांगी बाली, पुनाराम मगनाजी मोबारसा नारलाई, उक्त सभी निर्णय अस्थाई कार्य कारिणी के सदस्यों का मनोनयन भी संबंधित क्षेत्रों के लोगो की आम सहमति से तय किया जाएगा।