भारतीय जनता पार्टी के सांभर पंचायत समिति के प्रधान बबली कवर के पति एवं प्रधान प्रतिनिधि आदरणीय गजेंद्र सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी के सांभर पंचायत समिति के प्रधान बबली कवर के पति एवं प्रधान प्रतिनिधि आदरणीय गजेंद्र सिंह जी से शिष्टाचार मुलाका
सांभर। भारतीय जनता पार्टी सांभर पंचायत समिति के प्रधान बबली कवर एवं उनके पति से राजस्थान दर्शन पत्रिका के संवाददाता ने मुलाकात कर विकास कार्य का जायजा लिया। आप के कार्यकाल में सांभर पंचायत समिति में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा की साथ ही आपकी कार्यशैली की प्रशंसा की व राजस्थान दर्शन पत्रिका की प्रति भेंट की एवं सांभर के अंदर पंचायत समिति द्वारा जो विकास कार्य करवाएं उसके लिए प्रधान एवं गजेंद्र सिंह जी को शुभकामनाएं दी। गजेंद्र सिंह जी ने राजस्थान दर्शन पत्रिका समूह से कहा कि आप सभी नगर वासियो के अनुभव तथा लग्न से सांभर पंचायत समिति अब पहले से भी और अधिक मजबूत होकर उभरेगी। पंचायत समिति में विकास के मुद्दों को सर्वप्रथम लिया जाएगा एवं जनता के उपयोग में आने वाली योजनाओं को सुचारू रूप से चालू किया जाएगा ।
इस मौके पर राजस्थान दर्शन पत्रिका के संवाददाता कुलदीप सिंह के साथ उनके सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय नरेंद्र सिंह जी कविया मौजूद रहे आपके आतिथ्य सत्कार एवं प्रेम के लिए पूरा राजस्थान दर्शन परिवार आपका शुक्रगुजार है कि आपने अपने अमूल्य समय में से कुछ समय राजस्थान दर्शन पत्रिका को दिया।