सोनी समाज के टेलेन्ट शो सिझन-2 के ऑडिशन सम्पन्न

मीडिया पार्टनर राजस्थान दर्शन


 सोनी समाज के टेलेन्ट शो सिझन-2 के ऑडिशन सम्पन्न


समाज के युवा, बच्चे व बड़ों ने दिखाया अपने टेलेन्ट का हुनर



अहमदाबाद। एसबीएस युवा संगठन की ओर से 14 जुलाई को दिनेश हॉल में होने वाले भव्य कार्यक्रम टेलेन्ट शॉ सिझन 2 के ऑडिशन के लिए श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के बच्चे, युवा एवं बड़े भी अपने हुनर का जज्बा लेकर भारी संख्या में ऑडिशन देने एसबीएस युवा कार्यालय आए। ऑडिशन में अहमदाबाद से ही नहीं बल्कि गुजरात भर से एवं राजस्थान से भी अनेक युवा कलाकार शामिल हुए। सभी ने एक से बढ़कर एक जोरदार परफॉर्मेंस दिए। करीबन 100 के आसपास नाम रजिस्ट्रेशन हुए उनमे से 30 पार्टीशिपेन्ट को फाइनल फिनाले में टेलेन्ट शॉ में परफॉर्मेंस करने का मौका दिया जाएगा। इस तरह से समाज के बच्चों में छुपी हुई हुनर को बाहर लाने का प्रयास संगठन की ओर से किया जा रहा है। समाज को टेलेन्ट को बढ़ावा देने के साथ-साथ कई समाज हित के कार्यों में भी श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन अहमदाबाद निरंतर आगे रहता है। पिछले 10 वर्ष में लगातार 73 सफल कार्यक्रम समाज हित में किए हैं जैसे कि सामूहिक ढूंढ, रास-गरबा, विद्यार्थी सम्मान समारोह, वरिष्ठ यात्रा, एडवेंचर ट्रिप, नोटबुक चोपड़ा वितरण, शिक्षा सहायता, मेडिकल सहायता इत्यादि सफल कार्यक्रम किये। टेलेन्ट शो सिझन-2 के ऑडिशन में सभी जजों के सामने कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। बहुत कड़ी मशक्त के बाद 30 जनों का फाइनल ऑडिशन में चयन किया गया। ऑडिशन के समय कलाकारों के साथसाथ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस टेलेन्ट शो के द्वारा समाज की प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक अनोखा कदम बताकर सराहा। कार्यक्रम के संरक्षक कमलेश श्री ब्राह्मण कुमार जे. सोनी ने बताया कि कार्यक्रम सिझन 2 का आयोजन किया जा रहा है। 2 का आयोजन किया जा रहा है। सोनी जिसमें सोनी समाज की 30 प्रतिभाओं का आयोजन 14 जुलाई को दिनेश प्रथम बार टेलेन्ट शॉ में सोनी समाज के समाज की 100 से अधिक प्रतिभाओं को को फाइनल ऑडिशन में अपने हुनर को हॉल आश्रम रोड अहमदाबाद में अपार सहयोग के बाद सोनी समाज श्री कार्यक्रम के जज विक्रम एम. परिहार, निखारने का मौका दिया जाएगा। तथा किया जाएगा। सोनी समाज में छपी हुई ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन रोहित सी. साकरिया एवं हरीश एम. विजेता को उचित पुरस्कार देकर समाज प्रतिभा को निखारने के लिए टेलेन्ट शॉ अहमदाबाद के द्वारा टेलेन्ट शाँ सिझन- मण्डोरा द्वारा ऑडिशन लिया गया। के सामने सम्मानित किया जाएगा।


इनका कहना है


1 सोनी समाज में कई प्रतिभाएं ऐसी छुपी हुई हैं कि उनको राज्य स्तर से बाहर निकालकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम हमारी संस्था द्वारा समाज किया जा एकजुट रहा है। इस के सोनी समाज संगठन के इस बढ़ावा टेलेन्ट शॉ के के सिझन 2 में समाजबंधुओं का अपार समाज सहयोग मिल रहा है व गुजरात ही नहीं किया बल्कि अन्य राज्यों में से भी सोनी समाज विगत की कई प्रतिभाएं अपनी कला का हुनर समाज इस टेलेन्ट शॉ के माध्यम से समाज के कार्य अलावा सभी के सामने रखेंगे। जिससे सोनी समाज की प्रतिभाओं को आगे आने के का मौका मिलेगा।


-सोनी कमलेश कुमार जे. छापरवाल, संरक्षक : श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन, अहमदाबाद



2 हर समाज में तरह एकजुट होने टेलेन्ट के लिए व समाज संगठन कोछुपी बढ़ावा देने प्रतिभाओं के लिएसमाज में कई कार्यक्रमों का आयोजन प्लेटफार्म किया जाता है। हमारी संस्था द्वारा भी विगत 10 वर्षों से समाजहित के अलावा मैं समाज की प्रतिभाओं को निखारने का सोनी कार्य कर रही है। समाज प्रथम टेलेन्ट शॉ की अपार सफलता कर के बाद संस्था द्वारा सिझन 2 का उनके आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभाओं -सौनी दौलतराम मैहचा, अध्यक्ष : अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा



3 इस तरह के हुई टेलेन्ट शॉ से समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म मिलता है और वह अपने हुनर को सभी के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। मैं संस्था को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने सोनी समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने ही नहीं लाने का प्रयास रहा कर रही बल्कि उनको पारितोषित करके उनके साथ-साथ और सोनी समाज की प्रतिभाओं के मनोबल को बढ़ा रही है। दिखा -सोनी मनोज कुमार एस. झाडोलिया,


अध्यक्ष : सोनी फ्रीडम । क्लब, अहमदाबाद ।



4 प्रत्येक समाज में कई प्रतिभाएं ऐसी होती हैं कि उनको अपना हुनर बताने का मौका कभी नहीं मिल पाता और उनमें छुपी हुई प्रतिभा उनमें ही दबकर रह जाती है, पर सोनी समाज में लगातार दूसरी बार समाज की प्रतिभाओं को निखारने तथा आगे आने के लिए संस्था द्वारा सोनी समाज टेलेन्ट शाँ सिझन 2 का आयोजन किया जा रहा है। जिससे समाज की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपना एक मुकाम बनाकर अपने हुनर को जनता के सामने दिखा पाएगी। -सोनी सोहनलाल कै. जोजावरा, अध्यक्ष : एसबीएस युवा संगठन, अहमदाबाद